यूपी : Corona Vaccine का फाइनल ड्राई रन आज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे। शाम 4।30 बजे पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कोविड की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में वैक्सीनेशन से पहले आखिरी ड्राई रन की हक़ीक़त खुद परख रहे हैं।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और
11 जनवरी को वैक्सीन का तीसरा और फाइनल ड्राई रन होने जा रहा है। इसके पीछे की मंशा यही है कि वैक्सीनेशन से पहले अगर कोई खामी सामने आती है तो उसे समय रहते दूर किया जा सके। आज पूरे प्रदेश में 1500 केंद्रों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
राजधानी लखनऊ में होने वाले ड्राई रन को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा किराजधानी में 61 केंद्रों के 200 बूथ पर ड्राई रन जाएगा। 15 सौ कर्मचारियों को ड्राई रन में लगाया गया है। लखनऊ में पहले दिन 20 हज़ार हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा। लखनऊ में कुल 60 हज़ार हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :