यूपी: किसानों ने दिया जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना -जाने क्या है वजह ?
लोक शक्ति ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इसकी संपूर्ण जांच की जाए और मिट्टी का सैंपल लेकर मैच किया जाए और उस अधिकारी पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें ।
उत्तर प्रदेश पुलिस पर आए दिन कोई न कोई आरोप प्रति आरोप लगते रहते हैं ऐसा वाकया ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र का देखने को मिला, जहां आरिफ नाम का युवक सार्वजनिक गांव में नाली की पुलिया को बनाने को लेकर अपने खेत से मिट्टी खोदकर ला रहा था ताकि उस पुलिया को दुरुस्त किया जा सके और गांव के लोग आ जा सके लेकिन वहीं पुलिस प्रशासन की उस मानसिकता के पीछे उस आरिफ को शिकार होना पड़ा।
गांव में सार्वजनिक पुलिया बनाने को लेकर एक ट्रॉली की मिट्टी पुलिया के पास गेर दी गई और जब दूसरी ट्रॉली लेकर पहुंचने वाला था तभी रबूपुरा पुलिस ने आरिफ को पकड़ लिया और उस पर आरोप लगाया कि तुम खनन माफिया कर अवैध रूप से मिट्टी ले जा रहे हो वही उसका ट्रैक्टर ट्रॉली थाने में जप्त कर लिया इस पर भारतीय किसान लोक शक्ति संस्था ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी कर दिया, किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिट्टी को बालू रेत बता कर ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों ही थाने में जप्त कर लिए जो कि बालू रेत में मिट्टी थी, वहीं भारतीय किसान लोक शक्ति ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इसकी संपूर्ण जांच की जाए और मिट्टी का सैंपल लेकर मैच किया जाए और उस अधिकारी पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें ।
इसे भी पढ़े-कट्टे के बल पर ज्वैलरी की दुकान लूटने आये बदमाश, जनता ने यूं दिखाया साहस
वही पीड़ित आरिफ ने रबूपुरा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं एक टांग से विकलांग हूं अगर मुझे फरार होना होता तो मैं अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय क्यों पहुंचता जबकि मेरी ट्रॉली में मिट्टी थी और पुलिस प्रशासन की तरफ से उसको बालू रेत बताकर मेरी ट्रॉली और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और मुझे पुलिस प्रशासन ने फरार घोषित कर दिया। अगर इस प्रकार का पुलिस प्रशासन का आम जनता के लिए यह रवैया होगा तो आगे आम जनता अपने हक के लिए किसके पास न्याय मांगेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :