यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार
लखनऊ
विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची तैयार हो चुकी
1 नवंबर से 5 दिसम्बर तक चलाया गया मतदाता सूची पुनिरिक्षण अभियान
113322 वोटर बढ़े और 37402 लोगो के नाम कटे
राजधानी के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे
पिछले चुनाव की तुलना में थर्ड जेंडर की संख्या 42% बढ़ी है
इस बार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों की संख्या 23050
80 वर्ष से 90 वर्ष के बुजुर्गों की संख्या 49508
100 वर्ष के बुजुर्गों की संख्या 8456
100 वर्ष से अधिक बुजुर्गों की संख्या 693 मतदान करेगे
मलिहाबाद विधानसभा में वोटरों की संख्या कुल 356657
बीकेटी विधानसभा में वोटरों की संख्या 451726
सरोजनीनगर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 557376
लखनऊ पश्चिम विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 4336668
उत्तरी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 457336
पूर्वी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 451408
मध्य विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 368411
लखनऊ कैंट विधानसभा में वोटरों की संख्या 365241
मोहनलालगंज विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 362291
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :