यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प, एमएसपी को लेकर कही बड़ी बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का जहां किसानों ने विरोध किया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का जहां किसानों ने विरोध किया, वहीं किसानों ने संघर्ष किया और केंद्र सरकार के सामने सिर झुकाया।
आचार संहिता का उलंघन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में अन्य संकल्प लेते हुए कहा कि वह राज्य में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उम्मीदवार कुछ जगहों पर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन पर ध्यान नहीं दे रहा है।
इसे भी पढ़ें – देश में दोगुनी हुई कुबेर की दौलत, 25 साल तक सभी बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसा
एमएसपी को लेकर कही बड़ी बात
चुनाव आयोग भी भारतीय जनता पार्टी का दलाल है, वह केवल विपक्ष पर हमला कर रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अखिलेश यादव ने अन्न की शपथ लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी, किसानों को 15 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा। सभी फसलों के लिए समान एमएसपी गारंटी अधिनियम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए अलग से कोष बनाया जाए और उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :