UP ELECTION RESULT 2022:यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार कौन-कौन से बड़े चेहरे हैं जिनके रिजल्ट पर आज रहेगी नजर?

पिछले कई वर्षों से प्रासंगिक बने रहे नेताओं की किस्मत का भी राज खुलेगा। आइये जानते हैं यूपी में किस सीट पर कौन से उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

UP ELECTION RESULT 2022 : उत्तर प्रदेश देश में हुये चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं हर सीट पर मुकाबला कड़ा है और उस मुकाबले में बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर है.आज यूपी विधानसभा सीटों पर चुनावों के रिजल्ट आने हैं. यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों पर कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें यूपी की सियासत में पिछले कई वर्षों से प्रासंगिक बने रहे नेताओं की किस्मत का भी राज खुलेगा। आइये जानते हैं यूपी में किस सीट पर कौन से उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022:सुबह आठ बजे से मतों की गणना, सुरक्षा-व्यवस्था में होगी मतों की गिनती

गोरखपुर सदर में किसकी होगी जीत

आज आर रहे परिणामों में सबकी नजर गोरखपुर विधानसभा सीट पर हैं जहां से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में है. योगी आदित्यानाथ के खिलाफ चन्द्रशेखर रावण ने चुनावी ताल ठोंक कर मुकाबले को और रोचक बना दिया है।

करहल में किसकी होगी जीत

मैनपुरी की करहल विधानसभा जहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़े हैं भाजपा ने सपा मुखिया को टक्कर देने के लिए यहां से आगरा के सासंद और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है। मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी की इस विधानसभा सीट से अखिलेश यादव पहली बार चुनाव लड़े हैं। यह विधानसभा सीट सैफई परिवार और खुद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रतिष्ठा से जुड़ी है।इसीलिए इस सीट पर खुद मुलायम सिंह यादव ने तीन साल बाद अखिलेश के लिए वोट मांगे।

Related Articles

Back to top button