UP Election: दोस्त के बेटे के लिए पूर्वांचल में वोट मांगने उतरेंगे मुलायम सिंह यादव
महाराजगंज,अंबेडकरनगर और बस्ती शामिल हैं। इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम जाएगा.इस चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इसमें पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है। जिन जिलों में चुनाव होने हैं उनमें बलिया, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,अंबेडकरनगर और बस्ती शामिल हैं। इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
विधानसभा चुनाव की सियासी जंग पश्चिम से शुरू होकर अब पूर्वांचल में पहुंच गई है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के बाद अब अपने दोस्त व सहयोगी के बेटे के लिए वोट मांगने उतरेंगे. मुलायम सिंह ने अभी तक सिर्फ अखिलेश यादव के लिए करहल सीट पर जनसभा की है । और अब पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के लिए जौनपुर की मल्हनी सीट पर करेंगे. पीएम मोदी भी उसी दिन उसी जिले में रैली कर अपना गढ़ बचाने की कवायद करेंगे तो मुलायम सिंह ‘यादव बेल्ट’ के बाद पूर्वांचल के सियासी समीकरण साधने उतरेंगे?
इसे भी पढ़े-कीव में आर-पार की जंग,कीव तुरंत छोड़ें भारतीय नागरिक- दूतावास
मुलायम सिंह यादव इन का करेंगे प्रचार
सपा के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 3 मार्च को जौनपुर की मल्हनी सीट पर जनसभा करेंगे. मल्हनी सीट पर मुलायम सिंह यादव के करीबी स्व. पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव सपा से चुनावी मैदान में हैं।
2017 में मुलायम सिंह यादव ने सिर्फ दो रैली की थीं
बता दें कि मुलायम सिंह ने 2017 के चुनाव में भी महज दो रैली की थीं, जिनमें एक रैली शिवपाल यादव के लिए जसवंतनगर में और दूसरी जनसभा परसनाथ यादव के लिए मल्हनी सीट पर की थी.
मुलायम सिंह यादव और पारसनाथ यादव के रिश्ते
मुलायम सिंह यादव ही पारसनाथ यादव को सियासत में लेकर आए थे । और पूर्वांचल में ओबीसी के कद्दावर नेता के तौर पर स्थापित किया था. ऐसे में मुलायम के साथ मरते दम तक कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। पारसनाथ यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव 1985 में जौनपुर की बरसठी सीट से लोकदल से जीते थे. इसके बाद वह 1989 में जनता दल से विधायक बने और 1993 में सपा से जीत दर्ज की. 1996 और 2002 में मड़ियाहूं से चुने गए और 2012-2017 में भी मल्हनी सीट से जीत दर्ज की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :