यूपी इलेक्शन। जानिए कहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भारत माता की जय के लगवाए नारे

बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  पहुंचे। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बलिया के नब्ज़ टटोलते होते हुए बलिया और वासियों की जमकर तारीफ किया।

बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (CM Dinesh Sharma) अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  पहुंचे। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बलिया के नब्ज़ टटोलते होते हुए बलिया और वासियों की जमकर तारीफ किया। भारत माता की जय के नारों का उद्घोष डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा (CM Dinesh Sharma) ने  कहा कि यह बागी बलिया की आवाज़ नहीं लग रही है और तेज आवाज़ में नारा लगवाया और बलिया कि तारीफ करते हुए कहा कि बलिया आकर ताकत दुगनी हो जाती है,  दुगनी इसलिए हो जाती है, कि आपका बलिया, ऐतिहासिक बलिया है।

इसे भी पढ़ें – अपनी इस पोपुलर कार का Maruti Suzuki ने लांच किया इलेक्ट्रिक वर्जन, एक बार जरुर देखें इसकी कीमत

बलिया का नाम ले लो तो अंग्रेज कांप जाते थे। अब बलिया का नाम आते ही विपछी कांप जाते हैं, क्योंकि बलिया की यहां कि साधु जैसी जनता का जनसमूह यहां इकट्ठा हुआ है।

भारत माता की जय के लगवाए नारे

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अबकी बार ये क्या है , सपा मका मकपा ,बसपा ,इधर का, उधर का, इनको भगाने का इंतेजाम करके आए हो ना, तो आप लोग  एक बार तेज आवाज में भारत माता की जय भोले उसमें अनुसूचित, पिछड़ा, यह अगड़ा , पिछड़ा स्वर्ण सबको मिला लो और इन सब को मिलाकर मोदी जी और योगी जी का सबका साथ और सबका विकास एक साथ हाथ उठाकर  भारत माता की जय जनता से बुलवाया।

Related Articles

Back to top button