UP ELECTION 2022: सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट-जाने कहॉं?

सैदपुर, जंगीपुर में कुल 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों में कहीं आमने-सामने तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में दिग्गज फंसे हुए हैं।

गाजीपुर:उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के 7 वें चरण का यानि अंतिम चरण का मतदान सोमवार सुबह सात बजे से जारी है। जिले के 3 हजार 90 बूथों पर 3090 पोलिंग पार्टियों ने सुबह सात बजे से मतदान शुरू करा दिया। गाजीपुर जिले में सात सीटे हैं . मुहम्मदाबाद,गाजीपुर सदर, जखनियां,जहूराबाद, जमानियां, सैदपुर, जंगीपुर में कुल 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों में कहीं आमने-सामने तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में दिग्गज फंसे हुए हैं।

इसे भी पढ़े-Crude Oil Price: 25 रुपए लीटर बढ़ सकते है, पेट्रोल के दाम

सुबह 11 तक बजे तक 20.5 प्रतिशत मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान आज पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर जारी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तों किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है।

गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे समाजवादी पार्टी और बीजेपी समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट-पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर किया।

जिले में सुबह 11 तक मतदान प्रतिशत

373 जखनिया 24%

374 सैदपुर 21%

375 सदर 19.92%

376 जंगीपुर 20.15%

377 जहुराबाद 13.6%

378 मोहम्मदाबाद 21%

379 जमानिया 20.4%

जनपद का कुल प्रतिशत 20.5

Related Articles

Back to top button