UP ELECTION 2022 :उठक-बैठक के बाद मतदाता की तेल मालिश करते दिखे -विधायक

आपने कितनी ही बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा। हथकंडा आजमाने से नहीं चूक रहे।

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश की सियासत में इस चुनावी मौसम के दौरान कई रंग देखने को मिल रहे हैं । चुनाव भला क्या-क्या न करा दे। चुनाव जीतने के लिए नेता लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बात यहां यूं ही नहीं कही जाती।  लेआपने कितनी ही बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी कोई भी हथकंडा आजमाने से नहीं चूक रहे।

चुनाव भला क्या-क्या न करा दे

फिर कार्यकर्ताओं के सामने सिर झुकाना या दंड बैठकी करनी हो। चुनाव भला क्या-क्या न करा दे। आपने कितनी ही बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों के आगे हाथ जोड़ते, उनके पैर छूते देखा होगा। लेकिन यूपी के एक विधायक ने इस मामले में अलग ही पहचान बना लिए है। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भूपेश चौबे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था ।

इसे भी पढ़े –लखनऊ : चूल्हे की चिंगारी से झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग

 

 

जिस वीडियो में भूपेश चौबे कार्यकर्ताओं की नाराजगी मिटाने के लिए हाल ही में भरी सभा में उठक-बैठक कर माफी मांगने के बाद अब वो मतदाता की तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में वह एक बुजुर्ग की तेल मालिश कर रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है, मगर पिछले दिनों मंच पर उठक-बैठक के बाद इस वीडियो की खूब चर्चा है।

सातवें चरण में है चुनाव

सोनभद्र में सातवें चरण में सात मार्च को चुनाव है। मतदान में अब गिने-चुने दिन शेष रहने के कारण प्रत्याशी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। रूठों को मनाने की कोशिश जारी है तो मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने के लिए अन्य तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button