UP ELECTOIN 2022 : चौथे चरण के चुनावी रण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

उनकी प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर लगी हुई है. आइए जानते हैं कि चौथे चरण में कौन-कौन से दिग्गज हैं, जो चुनाव मैदान में हैं।

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार सोमवार की शाम 6 बजे थम गया। चौथे चरण में 626 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.13 करोड़ मतदाता करेंगे। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी यानी कल वोटिंग होगी. इस चरण की 59 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 51 सीटें जीती थी। लिहाजा, बीजेपी के सामने अपने किले को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है वहीं इन जिलों में समाजवादी पार्टी की भी अच्छी पैठ रही है और अखिलेश यादव के जनसभाओं में जनसैलाब भी देखने को मिला।

इस चरण में कुल 626 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे भी उम्मीदवार हैं। जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी रसूख रखते हैं. उनकी प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर लगी हुई है।आइए जानते हैं कि चौथे चरण में कौन-कौन से दिग्गज हैं, जो चुनाव मैदान में हैं।

ये दिग्गज चुनावी रण में ठोकेंगे ताल

इसमें कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, रविदास मल्होत्रा, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा हरदोई में नरेश अग्रवाल के बेटे और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इसी चरण में लखीमपुर खीरी में भी चुनाव है जहां चार महीने पहले किसानों पर गाड़ी चलाने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

इसे भी पढ़े –यूपी : सूबे की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में किए दर्शन

कैंट सीट से भाजपा के मंत्री की साख दांव पर

यूपी की लखनऊ कैंट सीट विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी, जब यहां विभिन्न दलों के नेता टिकट के लिए होड़ करते नजर आए थे. लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट पर योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक चुनाव मैदान में हैं. बृजेश पाठक की टक्कर समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र गांधी से है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से अनिल पांडे को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने दिलप्रीत सिंह पर दांव खेला है। वहीं लखनऊ पूर्व की बात करें तो यहां से भाजपा ने अपने कैबिनेट मंत्री और लालजी टंडन के बेटे,आशुतोष टंडन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश प्रवक्ता और सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे अनुराग भदौरिया को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मैदान में उतारा है. बसपा ने आशीष सिन्हा पर दांव खेलते हुए विरोधियों के खिलाफ चुनाव में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मनोज तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

सरोजिनी नगर  सीट में राजेश्वर सिंह और अभिषेक मिश्रा आमने-सामने

वहीं राजधानी लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट की बात करें तो सरोजिनी नगर सीट काफी चर्चा में रह चुकी है. इस सीट पर ईडी के निदेशक पद से वीआरस लेकर भाजपा में शामिल हुए राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. अभिषेक मिश्रा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं इसलिए समाजवादी पार्टी के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. सरोजिनी नगर की इस सीट पर कांग्रेस ने रुद्र दमन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जलीस खान मैदान में हैं।

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा बनाम सपा

चौथे चरण में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में भी मतदान होने जा रहा है. रायबरेली की सदर विधानसभा में बीजेपी की प्रत्याशी अदिति सिंह मैदान में है.हाल ही में अदिति सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था.अदिति सिंह के पक्ष में अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक सभाएं कर चुके है.अदिति सिंह के सामने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आरपी यादव हैं, जो पहले भी 2012 का विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर मनीष सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद अशरफ को चुनाव मैदान में उतारा है।

उंचाहार में समाजवादी पार्टी के दिग्गज ब्राह्मण नेता मैदान में

रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा भी हॉट सीट बन चुकी है. दो बार के समाजवादी पार्टी के विधायक और मंत्री रहे मनोज पांडे एक बार फिर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के अमरपाल मौर्य हैं, जो संगठन के प्रदेश महामंत्री हैं. यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट बनी हुई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए भी यह सीट काफी महत्वपूर्ण है. इस सीट पर अतुल सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर अंजली मौर्या को चुनाव मैदान में उतारा है।

नितिन अग्रवाल का मुकाबला समाजवादी से

हरदोई सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नितिन अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका सीधा मुकाबला सपा के अनिल वर्मा से है. नितिन अग्रवाल नरेश अग्रवाल के बेटे हैं नितिन अग्रवाल 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीते थे. लेकिन 2018 में नरेश अग्रवाल राज्यसभा का टिकट ना मिलने पर समाजवादी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस सीट पर बसपा से शोभित पाठक उर्फ सनी और कांग्रेस से आशीष कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button