UP Election 2022:शायर मुनव्वर राणा इस वजह से नहीं डाल पाए वोट

योगी जी ने कहा है कि गर्मी निकाल दूंगा, इसलिए मैं गर्मी स्टोर कर रहा हूं."वह बोले कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है,9 जिलों की 59 सीटों पर हो रहे मतदान में कई नेताओं की किस्मत ईवीएम में आज कैद  हो जाएगी. इस चरण में लखनऊ, फतेहपुर,सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। इस बीच शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने दावा किया है कि उनका नाम इस बार वोटिंग लिस्ट में है ही नहीं.

वोटिंग लिस्ट में नाम ना होने की वजह से मुनव्वर राणा अपने घर ही बैठे रहे. मुनव्वर राणा ने कहा- “योगी जी ने कहा है कि गर्मी निकाल दूंगा, इसलिए मैं गर्मी स्टोर कर रहा हूं.”वह बोले कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव कर रही है.मुनव्वर राणा ने दावा किया कि पहली बार हुआ है, जब उनका वोट नहीं है. उन्हें इस बात का अफसोस है. उन्होंने कहा कि वोट के अख्तियार के भरोसे ही जिंदा थे. हमारी रुखसती सरकार ने पहले ही तय कर दी है।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022: लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार-जानिए कहॉं ?

दिल्ली या कोलकाता चले जाएंगे-मुनव्वर राणा

मुनव्वर राणा ने बीते दिनों कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से जीतकर सरकार बनाते हैं तो वह यूपी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख की बात तो है लेकिन जब चिड़िया का घोसला खतरे में होता है तो वह भी अपना आशियाना छोड़ देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे दिल्ली या कोलकाता चले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button