युपी चुनाव 2022: जानिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नें किसे कहा ‘Tweeter नेता’

गुरुवार को फ़िरोज़ाबाद में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा निकाली गई, जिसमे शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा पहुचें ,शिकोहाबाद में जनसभा सभा के दौरान बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

फिरोजाबाद। गुरुवार को फ़िरोज़ाबाद में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा निकाली गई, जिसमे शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा पहुचें ,शिकोहाबाद में जनसभा सभा के दौरान बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सभी विरोधी दलों पर शब्दों के बाण चलाये, इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए।

बीजेपी सबका साथ सबका विकास लेकर काम कर रही है कांग्रेस से पूछना चाहिए वह हिंदुत्व पर आरोप लगा रही है ,राम भक्तो पर गोलियां चलवाई ,हमारी जो भी योजना आयी है बिना जाती धर्म के दिया।

इसे भी पढें – सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ाते, सीतापुर सरकारी विद्यालय के शिक्षक

आज के दौर में सपा, बसपा और काग्रेस बीजेपी से तुलना करके चर्चा में आना चाहती है, बीजेपी पार्टी बिना भेद भाव के शासन करती है, आज सपा को डर है बसपा से बसपा को कांग्रेस से और कांग्रेस पार्टी को डर है AMIM पार्टी से डर है, आज अपने को बीजेपी के समक्ष खड़ा करके अपने को चुनाव उपस्थिती दर्ज कराना चाहती है। जिस प्रकार नौकरी दी गयीं, किसानों की आय दोगुनी की गई है।

बीजेपी के दुष्प्रचार करने लिये कई प्रकार के ट्वीट आएंगे, कुछ लोग ट्वीटर नेता है और ट्वीटर-ट्वीटर खेलना जानते है, वो जमीन पर आएगा तो पता चलेगा बीजेपी ने कितना काम किया है।

रिपोर्टर – ब्रजेश राठौर

Related Articles

Back to top button