यूपी का रण : इस सीट पर बीजेपी को 30 साल का मिला वनवास… क्या होगी घर वापसी ?

वर्ष 2017 की मोदी लहर में भी बसपा के लालजी वर्मा के सामने बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।

लखनऊ : यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने वाली बीजेपी के लिए यहां की एक सीट 30 साल से पहेली बनी हुई है। ये सीट है 277 विधानसभा क्षेत्र कटेहरी। यहां 1992 में आई राम लहर ही बीजेपी को जीत दिला सकी है। वर्ष 2017 की मोदी लहर में भी बसपा के लालजी वर्मा के सामने बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। सीट के सियासी समीकरण ऐसे हैं कि यहां इस बार भी कमल खिलना मुश्किल ही है। पार्टी प्रयास तो कर रही है लेकिन कामयाबी मुश्किल ही नजर आ रही है।

कटेहरी बसपा का गढ़ रहा है। पिछले छह चुनावों पर नजर डालें तो पिछड़ी जाति के विधायक चुने जाते रहे हैं।

जातीय समीकरण
दलित वोटर लगभग 95 हजार।
मुस्लिम 55 हजार, ब्राम्हण 46 हजार, कुर्मी 44 हजार, यादव 30 हजार, ठाकुर 21 हजार, निषाद 22 हजार और राजभर 20 हजार वोटर।
कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 74 हजार 30।

Related Articles

Back to top button