UP ELECTION 2022:यूपी के रण का अंतिम चरण आज, मोदी की अपील पहले मतदान फिर जलपान
नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें!
UP ELECTION 2022 :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 7 वें चरण का यानि अंतिम चरण का मतदान सोमवार सुबह सात बजे से जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया की नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा।
इसे भी पढ़े –UP ELECTION 2020: राकेश टिकैत का बड़ा बयान,वोट की पहरेदारी के लिए तैयार रहें किसान
अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया.उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’
यूपी चुनाव के सातवें चरण के तहत 9 जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान जारी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :