UP ELECTION 2022 : फिरोजाबाद में मतदान को लेकर काफी उत्साह
जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। फिरोजाबाद में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रही हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण की मतदान हो रही है जिसमे 16 जिले और 59 सीटे है । हाथरस, कानपुर नगर,फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज,कासगंज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। फिरोजाबाद में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रही हैं।
इसे भी पढ़े-अखिलेश यादव ने कहा कि काका गए तो अब बाबा भी जाएंगे,जाने कौन है काका ?
फिरोजाबाद जिले में सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान जारी है। सुबह-सुबह बूथों पर कम ही लोगों ने मतदान किया। मगर जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। शुरूआती दो घंटों में जिले में कुल 9.79 फीसदी मतदान ही हुआ। मतदान करते समय लोगों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत में शिकोहाबाद विधानसभा सबसे आगे रही। जबकि जसराना विधानसभा सबसे पीछे रही।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :