UP ELECTION 2022:समाजवादी पार्टी ने फर्जी मतदान कराए जाने की चुनाव आयोग से की शिकायत

इसी तरह गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ संख्या 345 पर कुछ लोग खड़े होकर मतदाताओं को रोक रहे हैं और वोट पड़ जाने का दावा कर रहे हैं।

UP ELECTION 2022:उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से हो रहा है। मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर, वाराणसी और आजमगढ़ समेत कई शहरों में फर्जी मतदान कराए जाने की शिकायत की और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की। पार्टी की ओर से ट्वीट करके बताया गया है कि जौनपुर जिले की मछली शहर विधानसभा-369 के बूथ संख्या 355 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं के साथ जोर जबरदस्ती कर रहे हैं। मतदान नहीं करने दे रहे हैं। इसी तरह गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा 378 के बूथ संख्या 345 पर कुछ लोग खड़े होकर मतदाताओं को रोक रहे हैं और वोट पड़ जाने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी का आरोप है कि वाराणसी जिले की दक्षिण विधानसभा 389 के बूथ संख्या 354 पर छोटी पर्ची मिल रही है और उससे वोट नहीं डालने दे रहे हैं। आजमगढ़ जिले की मेहनगर विधानसभा 352 के बूथ नंबर 76,77 पर ईवीएम खराब है। मतदान कार्य बाधित है।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022: कुछ बदलने की चाह रखकर पहली बार मतदान कर रहें हैं युवा 

सातवें चरण मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है

सातवें चरण के चुनाव में नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहा हैं। जिसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आना है। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार राज्य के 54 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वहीं इस सीटों पर लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए पात्र हैं।बताते चलें कि यूपी में चल रहे मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे पहले वोट डालने की इच्छा लिए कई बूथों पर लोग सुबह साढ़े छह बजे से जुटने लगे थे। कई बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं।

इन दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है

वहीं आज के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह और दारा सिंह चौहान प्रमुख हैं। साथ ही आखिरी चरण के चुनाव में योगी सरकार के सात मंत्रियों की भी परीक्षा होगी। उनमें वाराणसी की शिवपुर सीट से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर से स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, जौनपुर से आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव, मीरजापुर की मड़िहान सीट से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सोनभद्र की ओबरा सीट से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और गाजीपुर सदर सीट से सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button