UP Election 2022: उत्तर प्रदेश-विधान सभा चुनाव को लेकर दिल्ली का तापमान हाई
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में हुई यूपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर पर बीजेपी की अहम बैठक हुई
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में हुई यूपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर पर बीजेपी की अहम बैठक हुई,बैठक ब्राह्मण नेताओं की की थी. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री अनिल शर्मा , राम नरेश अग्निहोत्री, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, सुनील बराला, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, हरिद्वार दुबे, लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और अन्य नेता शामिल हुए. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा भी इस मीटिंग में पहुंचे।
यूपी के विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर बीजेपी की ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बैठक यूपी चुनाव को लेकर चर्चा हुई.और साथ में ये बोले कोई वर्ग बीजेपी से नाराज नहीं हैं। ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा भला बीजेपी सरकार में हुआ है । हमारी सरकार में कई विधायक,नेता , मंत्री ब्राह्मण हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :