91 बीजेपी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट में कांग्रेस उम्मीदवार भी शामिल, इनके काटे टिकट

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 91 उम्मीदवार और घोषित कर दिए हैं इसमें अवध और पूर्वांचल की कई सीट शामिल हैं। इसमें राजधानी लखनऊ की किसी सीट से प्रत्याशी शामिल नहीं है। आपको बता दें इन सीटों पर मतदान 24, 27 फरवरी व 3 और 7 मार्च को होना है।

जैसा कि उम्मीद थी डुमरियागंज से कांग्रेस उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है। राघवेंद्र आरपीएन सिंह के काफी करीबी हैं।

गोंडा बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को टिकट। कैसरगंज सीट से सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के बेटे गौरव वर्मा को टिकट।

जलालपुर विधानसभा सीट से सुभाष राय प्रत्याशी,सपा छोड़ शामिल हुए थे।

ये है जाति समीकरण

OBC 23
ठाकुर 21
SC 22
ब्राह्मण 21
कायस्थ 02
भूमिहार 02

इनके काटे टिकट

विधायकों के टिकट काटे हैं। देवरिया में उपचुनाव जीतने वाले सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी का टिकट काट पत्रकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया। शलभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार थे।

खलीलाबाद से जय चौबे के सपा में जाने के बाद अंकुर राज तिवारी को टिकट। धनघटा से पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदलकर गोरखपुर की खजनी सीट से टिकट दिया गया है। धनघटा से श्रीराम की जगह गणेश चंद्र चौहान को टिकट। सहजनवा से विधायक शीतल पांडेय को टिकट नहीं, प्रदीप शुक्ला प्रत्याशी।

बलरामपुर की चारों विधानसभा सीटों पर पुराने चेहरों पर विश्वास

सदर सुरक्षित से राज्य मंत्री पलटू राम
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से कैलाश नाथ शुक्ला
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से शैलेश कुमार सिंह शैलू
उतरौला विधानसभा क्षेत्र से राम प्रताप वर्मा उर्फ शशिकांत

अयोध्या की पांचों विधानसभा सीट के प्रत्याशी, 3 सीटों पर पुराने चेहरे

अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता
मिल्कीपुर सीट पर गोरखनाथ बाबा
रुदौली से दो बार से विधायक रहे रामचंद्र यादव
बीकापुर सीट पर वर्तमान विधायक डॉ शोभा सिंह चौहान की जगह पुत्र डॉ अमित सिंह
गोसाईगंज सीट से फर्जी मार्कशीट के मामले में जेल में निरुद्ध इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू की पत्नी आरती तिवारी

कैम्पियरगंज से फतेह बहादुर सिंह
पिपराईच से महेंद्र पाल सिंह
सहजनवां से प्रदीप शुक्ला
बांसगांव से विमलेश पासवान
खजनी से श्रीराम चौहान
चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी
गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा
राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद को रुद्रपुर
दीपक मिश्र शाका को बरहज
रामपुर कारखाना से सुरेंद्र चौरसिया
देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी
बांसी से जयप्रताप सिंह
इटवा से डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी
डुमरियागंज से राघवेंद्र प्रताप सिंह
कपिलवस्तु से श्याम धनी राही

देखें लिस्ट 

Related Articles

Back to top button