यूपी चुनाव 2022: इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगें सीएम योगी

उम्मीदवारों की सूची घोषित होने से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से मैदान में उतारा।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां राज्य कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जिले गोरखपुर से और केशव प्रसाद मौर्य सिरथू से उम्मीदवार होंगे।

उम्मीदवारों की सूची घोषित होने से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से मैदान में उतारा।

धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को उतनी ही सीटों के लिए मौका देंगे, पहले चरण में 57 सीटों और दूसरे चरण में 48 सीटों की घोषणा की गई थी।

प्रेस कांफ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी की पहली लिस्ट जारी की

105 सीटो पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ

कैराना- मृगांका सिंह
थानाभवन- सुरेश राणा
शामली – तेजेन्द्र नरवाल
बुढाना उमेश मलिक

सीएम योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव

केशव मौर्या कौशाम्बी की सिराथू सीट से लड़ेंगे

सरगना- संगीत सोम
हस्तिनापुर दिनेश खटीक
मेरठ केंट अमित अग्रवाल
किठौर- कपिल शर्मा

छपरौली- सहेन्द्र रमल
बड़ौत से केपी मल्लिक
बागपत केसी धामा
साहिबाबाद सुनील शर्मा
गाजियाबाद अतुल गर्ग
हापुड़- विजयपाल
गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र चौधरी
नोएडा- पंकज सिंह
जेवर धीरेंद्र सिंह
सिकंदराबाद- लक्ष्मी नारायन चौधरी
सयाना- देवेंद्र लोधी
ढिभाई- सीपी सिंह
खुर्जा से मीनाक्षी सिंह
खैर से अनूप बाल्मीकि
अतरौली- कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह
कोल से अनिल परासर
एगलश से राजकुमार सहयोगी
छत्ता से लष्मीनारायन चौधरी
मांट से राजेश चौधरी
गोवर्धरन मेघश्याम सिंह
मथुरा से श्रीकांत शर्मा
बलदेव-पुर्णप्रकाश जाटव
एतमाद पुर- डॉ धर्मपाल
आगरा कैंट- जिस धर्मेश
आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम
आगरा ग्रामीण- बेबी रानी मौर्य

Related Articles

Back to top button