UP ELECTION 2022: सीएम योगी बोले बाजार में ब्लैक हो जाती कोरोना वैक्‍सीन-जाने क्यों ?

सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो कोविड वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती, फिर वैक्सीन गरीब लोगों को नहीं मिलती।

बाराबंकी: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरणों के तहत मतदान हो चुका है। और पॉंचवें चरण के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुट गई हैं.पॉंचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है. इस बीच गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाराबंकी से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी जिले की रामनगर की रामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शरद कुमार अवस्थी के समर्थन में जनसभा की। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो कोविड वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती, फिर वैक्सीन गरीब लोगों को नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आई, कब चली गई। किसी को पता ही नहीं चला। कितनी बड़ी-बड़ी रैली हो रही है, कोरोना गायब हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश में उन्होंने अभिषेक यंत्र चलाया है जिससे गुंडे माफियाओं के होश उड़ गए हैं। उन्होंने कहा चिंता बुलडोजर गुंडों माफियाओं को रौंदकर गरीब और बेसहाराओं के लिए सहारा बन रहा है।

इसे भी पढ़े –Ukraine-Russia Crisis:रूस ने उड़ाए यूक्रेन के कई सैन्य ठिकाने

कॉलेज जाने वाली बेटियों को स्कूटी-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं जिन्हें बढ़ाकर 25,000 रुपये किया जाएगा और उनकी शादी की राशि 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया जाएगा, वहीं कॉलेज जाने वाली बेटियों को स्कूटी और 60 साल से ऊपर की महिलाओं को निशुल्क परिवहन की सुविधा देने का संकल्प हमारी भारतीय जनता पार्टी ने लिया है।

बहराइच में योगी आदित्यनाथ ने किया ये वादा

वहीं बहराइच में एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं जिन्हें बढ़ाकर 25,000 रुपये किया जाएगा और उनकी शादी की राशि 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी।

Related Articles

Back to top button