यूपी चुनाव 2022: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा होगी अंतिम यात्रा – राजपाल यादव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल यादव ने कहा कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा इसकी अंतिम यात्रा होगी।
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल यादव ने कहा कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा इसकी अंतिम यात्रा होगी। बीजेपी की इस बार ऐतिहासिक हार होगी। बीजेपी वेंटीलेटर पर है। राजपाल आजमगढ़ सपा कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से रूबरू थे। इस दौरान सपा के किसी नेता ने न मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग थी। हाई कोर्ट के कोरोना के चलते चुनाव टालने की अपील पर राजपाल ने कुछ भी कहने से इंकार किया।
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इन शहरों में हुआ इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, अब मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा
सपा के पिछड़ा अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी, गुंडों की पार्टी है। बीजेपी को अपने सभी फाइव स्टार कार्यालय पर छापामारी करनी चाहिए। यह सरकार सबसे बड़ी डकैत है। चंद उद्योगपतियों के सहारे लोगों के जेब में रसोई में डाका डाल रही है। राम मंदिर ट्रस्ट से लेकर शमशान घाट तक को नहीं छोड़ा है।
वही आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछड़ों का इस्तेमाल कर सरकार बना ली फिर उनको छोड़ दिया। पूरे प्रदेश में एक भी राजभर, निषाद, कश्यप, कहार डीएम नहीं है। आजमगढ़ जिले में ही सभी थानों पर एक ही जाति का वर्चस्व है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :