UP ELECTION 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के गढ़ में उनके काफिले पर हमला…
अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है. जिन जिलों में चुनाव होने हैं।
फाजिलनगर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम जाएगा.इस चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। । उत्तर प्रदेश में चरण-दर-चरण सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसमें पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है. जिन जिलों में चुनाव होने हैं।
उनमें बलिया, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,अंबेडकरनगर और बस्ती शामिल हैं। इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विधानसभा चुनाव में न केवल जुबानी जंग देखने को मिल रही है,
बल्कि विरोधी एक-दूसरे से मारपीट करने पर भी अमादा हो गए हैं।उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में मारपीट हुई है. बता दें कि फाजिलनगर विधानसभा सीट से ही समाजवादी पार्टी के टिकट पर स्वामी प्रसाद मौर्य लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़े-फ़िरोज़ाबाद : आठ माह से नहीं मिला वेतन ऑपरेटरों ने की जमकर नारेबाजी
भाजपा और सपा समर्थक के बीच भिड़न्त
दरअसल, फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के खलवा पट्टी में भाजपा और सपा समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस बवाल के दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और कुछ लोगों को चोटें भी आईं हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है. बता दें कि इस सीट से भाजपा ने सुरेंद्र सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :