UP ELECTION 2022: अखिलेश यादव ने करहल से किया नामांकन, भरी जीत की हुंकार
मैनपुरी के करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्चा भरा है, सपा नेता रामगोपाल यादव भी थे मौजूद .
मैनपुरी के करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्चा भरा है. उनके यहां पहुंचने से पहले ही सपा नेता रामगोपाल यादव नामांकन स्थल पर पहुंच चुके थे. यह पहली बार है जब चार बार के सांसद अखिलेश यादव किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को करहल में मतदान होना है. जब से विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी की अटकलें सामने आई हैं, तब से अखिलेश के 2022 का चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। गोरखपुर शहरी सीट से बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है.
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव सांसद रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा। जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो दोनों ने यूपी विधानमंडल के सदस्य बनने के लिए विधान परिषद का रास्ता अपनाया।
करहल 1993 से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है, 2002 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. सोबरन सिंह यादव (समाजवादी पार्टी) करहल से मौजूदा विधायक हैं।
2002 में जब उन्होंने यह सीट जीती थी तब वे भाजपा के साथ थे। बाद में वह सपा में शामिल हो गए और 2007 से अपने टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैनपुरी, जिसमें करहल विधानसभा क्षेत्र शामिल है, सपा प्रमुख संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लोकसभा क्षेत्र है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :