UP ELECTION 2022: चित्रकूट में योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
समाजवादी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चित्रकूट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जनता का ध्यान आकृष्ट किया।
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार व शोर गुल थम गया हैं । और पॉंचवें चरण के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुट गई हैं.पॉंचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है. इसमें चित्रकूट (Chitrakoot) भी शाामिल है। समाजवादी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चित्रकूट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर जनता का ध्यान आकृष्ट किया। खासकर छुट्टा पशुओं की समस्याओं को सामने रख भाजपा पर हर मोर्चे में विफल रहने का आरोप लगाया।
सपा की सरकार में 300 यूनिट फ्री बिजली: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली के बिल का भार आम जनता पर बढ़ गया है। सपा की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री सिंचाई के लिए बिजली देगी। बीजेपी की बिजली गुल हो गई है और ट्रांसफार्मर फुक गया है।
इसे भी पढ़े- UP ELECTOIN 2022 : चौथे चरण के चुनावी रण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
440 वोल्ट का करंट लगाकर वोट करेगी जनता
जनता बीजेपी के खिलाफ 440 वोल्ट का करंट लगाकर वोट करेगी। डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हुआ है। झूठ का पुलिंदा भी डबल हो गया है। उन्होंने अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा बार-बार परिवारवाद का आरोप लगाती है, हमारे ही परिवार के तीन लोगों को भाजपा में शामिल कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :