UP ELECTION 2020: राकेश टिकैत का बड़ा बयान,वोट की पहरेदारी के लिए तैयार रहें किसान
70 सीटों पर हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है।उन्होंने किसानों से उन जगहों की पहरेदारी करने की अपील की है
UP CHUNAV : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले भारती किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है । राकेश टिकैत ने शुक्रवार को भूड़ चौराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम में धांधली की आशंका जताई है। राकेश टिकैत मतगणना में भारी पैमाने पर धांधली की आशंका जताई है.उनका कहना है कि प्रदेश की कम से कम 70 सीटों पर हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है।उन्होंने किसानों से उन जगहों की पहरेदारी करने की अपील की है,जहां वोटिंग के बाद ईवीएम रखी गई हैं।
इसे भी पढ़े-यूपी के 12 कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द .. कहीं इसमें आपका कॉलेज तो नहीं है।
हारे हुए 70 प्रत्याशियों को बेईमानी से जिताया जाएगा
राकेश टिकैट ने बताया कि किसानों से कहा गया है कि वे 9 और 10 मार्च की छुट्टी कर के काउंटिंग की पहरेदारी करें.टिकैत का कहना हैं। कि अधिकारियों को हर जिले से कम से कम एक प्रत्याशी को बेईमानी से जिताने की जिम्मेदारी दी गई है.उन्होंने कहा कि इस तरह पूरे प्रदेश में कम से कम 70 प्रत्याशियों को बेईमानी से जिताया जाएगा. राकेश टिकैटआशंका जताई कि हारे हुए प्रत्याशी को भी जीत का सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा।
अंतिम चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
7 मार्च को अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता हैं। जो 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस अंतिम चरण चरण में 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में प्रमुख नेताओं में नीलकंठ तिवारी, रमाशंकर पटेल, अनिल राजभर, मंत्री गिरीश यादव,रविंद्र जायसवाल, संगीता बलवंत, ओम प्रकाश सिंह, कैलाश चौरसिया, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई, जगदीश नारायण राय,ओम प्रकाश राजभर , सुरेंद्र पटेल, भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान जैसे कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :