UP ELECTION 2022:आज थम जाएगा छठे चरण का चुनाव प्रचार, इन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,अंबेडकरनगर और बस्ती शामिल हैं। इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

UP ELECTION 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम जाएगा.इस चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इसमें पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है. जिन जिलों में चुनाव होने हैं उनमें बलिया, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,अंबेडकरनगर और बस्ती शामिल हैं।

इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Swami Prasad Maurya son

इसे भी पढ़े –यूक्रेन में भारतीय छात्रों के साथ सैनिकों ने की मारपीट

सीएम योगी, रामगोविंद और माता प्रसाद पांडेय की प्रतिष्ठा दांव पर

छठे चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है । उसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, सूर्य प्रताप शाही, राज्य सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी, जय प्रताप सिंह,उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान व राम स्वरूप शुक्ला मुख्य हैं। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राज किशोर सिंह,स्वामी प्रसाद मौर्य, आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य दिग्गज शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button