यूपी : दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मृतक परिवार के परिचित ने दिया था वारदात को अंजाम

8 वर्षीय बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जिसका एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुलासा किया है.

अलीगढ़: शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में बीते गुरुवार को सर्राफा व्यवसाई की पत्नी व बेटे की हुई निर्मम हत्या के 1 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है, मुख्य आरोपी फरार. पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार के परिचित ने ही दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था. बतादें, बीते गुरुवार को एक सर्राफा व्यवसाई ललित की पत्नी व उनके 8 वर्षीय बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जिसका एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुलासा किया है.

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया थाना क्वार्सी क्षेत्र में बीते 26 तारीख को एक मां और उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी. उपरोक्त संबंध में तत्काल मेरे और अन्य अधिकारियों द्वारा मौका मुआना किया गया और मौके पर ही 5 टीमों का गठन किया गया था. उपरोक्त टीमों द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट करते हुए अभियुक्तों की फुटेज कलेक्ट किए गए और उनको प्रसारित किया गया सोशल मीडिया एवं अखबार के माध्यम से और इस के क्रम में पब्लिक द्वारा सटीक जानकारी देते हुए दोनों अभियुक्तों की पहचान पुलिस द्वारा की गई है. इसमे जो एक मुख्य अभियुक्त है यह एक अन्य ज्वैलर है जिसका नाम अतुल वर्मा है. जिसकी अतुल वर्मा ज्वेलर्स के नाम से थाना हरदुआगंज क्षेत्र में दुकान है.

उसका और साथी दूसरा उसका नाम शुभम है वह बुलंदशहर का रहने वाला है. उपरोक्त साथी अभियुक्त जो शुभम है उसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. तो उसने यह बताया कि अतुल वर्मा जो ज्वेलर्स है उसके पास 10 से 15 लख रुपे का कर्जा हो गया था. जिसकी भरपाई करने के लिए उसने इस परिवार को चुना क्यों कि जो मृतिका के पति है ललित वर्मा उनसे इनके पूर्व से लेनदेन चलता था और एक बार उनके घर से भी लेनदेन हुआ था.

तो उसमें यह बताया था कि इनके घर पर ही दबाव डालकर के इनके घर से नकदी आदि प्राप्त कर लेंगे. उपरोक्त अभियुक्तों ने प्लान के मुताबिक 26 तारीख को इनके घर पर पहुंचे और वहां महिला से पैसे रकम आदि मांगने का दबाव बनाया है अतः अतुल वर्मा के दबाव बनाने पर जब महिला ने मना किया तो अभियुक्त अतुल वर्मा ने घर में मौजूद चाकू, ईट आदि से उसकी हत्या कर दी गई. वही इसकी पहचान उनके बच्चे को हो गई थी, इसलिए बेटे की भी इसके द्वारा हत्या कर दी गई. मुख्य आरोपी अभी फरार है. क्वारसी थाना इलाके के सुरेंद्रनगर में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई थी.

रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button