यूपी : मलखान सिंह हॉस्पिटल में टाइम से नहीं पहुंचते डॉक्टर , मरीजों की लगी लंबी कतार।

बहुत ही गंदे तरीके से मरीजों से पेश आते हैं, रोगियों को सफाई की नसीहत खुद का आंगन गंदा, जी हां इस बात को हम इसलिए कह रहे हैं।

अलीगढ़  : सरकार के आदेश के बावजूद भी डॉक्टर नहीं पहुंचते हॉस्पिटल में समय से, मरीजों की लगी ही हॉस्पिटल में लंबी कतार, गरीब और बेसहारा लोगों को भले ही एक रुपए में इलाज मिल रहा हो बावजूद हॉस्पिटल में आने वाले हर व्यक्ति से साइकिल स्टैंड के नाम पर ₹3 से लेकर ₹30 तक वसूले जाते हैं, साइकिल के ₹3, मोटरसाइकिल के ₹5, कार के ₹30, मरीजों का कहना है हॉस्पिटल में अंडर ट्रेनी स्टाफ बैठा रहता है और बहुत ही गंदे तरीके से मरीजों से पेश आते हैं, रोगियों को सफाई की नसीहत खुद का आंगन गंदा, जी हां इस बात को हम इसलिए कह रहे हैं।

इसे भी पढ़े-यूपी : चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ा, फिर गायब किया दानपात्र से नगदी

कोई भी मरीज डॉक्टर के पास किसी भी बीमारी में इलाज कराने के लिए जाए तो सबसे पहले डॉक्टर सलाह साफ-सफाई भी देते हैं, अब बात हम कर रहे हैं अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला हॉस्पिटल की कर रहे हैं, जहां वार्डों के बराबर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, वार्डो में मरीजों के बेड के नीचे कुत्ते आराम फरमाते हुए भी नजर आ रहे हैं।दूरदराज से चलकर मलखान सिंह हॉस्पिटल इलाज कराने पहुंचे लोगों को गंदगी के चलते निश्चित तौर पर और ज्यादा बीमारी का सामना करना पड़ेगा, हॉस्पिटल में इलाज कराने आए लोगों का कहना है गंदगी की बहुत बड़ी समस्या है, कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, एक मरीज ने गंदगी के साथ- साथ कूलर की भी समस्या बताएं उन्होंने कहा कूलर बंद पड़े हुए हैं।

मलखान सिंह हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ईश्वर देवी बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया है, हम लोग साफ सफाई का पूरी तरीके से ध्यान रखते हैं, हालांकि कुछ मरीज खाना खाने के बाद पॉलिथीन इधर-उधर फेंक देते हैं, रहा सवाल कुत्तों का यह समस्या यहां पुरानी है, इसको लेकर मैं शासन और प्रशासन को पत्र भी लिख चुकी हूं, कुत्ते और बंदरों की यहां बड़ी समस्या है।

रिपोर्ट-  ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button