यूपी : अध्यापक की भूमिका में नजर आए DM ब्लैक बोर्ड पर लिखा

ब्लैक बोर्ड पर लिखकर हल करने को कहा। बच्चों द्वारा कुछ सवालों के जवाब न दे सकने के कारण DM द्वारा उन सवालों को हल कर समझाया गया।

सुल्तानपुर : जहां जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का वीडियो सामने आया है। जहां वो एक टीचर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जयसिंहपुर के प्राइमरी स्कूल डिहवा में ब्लैक बोर्ड पर उन्होंने लिखा I Love My India बच्चों से सवाल किया कि बताओ बेटा हिंदी में इसे क्या कहते हैं। एक बच्ची ने जवाब दिया हम India से प्यार करते हैं। इस पर DM ने कहा नहीं बेटा, होगा- हम अपने India से प्यार करते हैं।

ब्लैक बोर्ड पर लिखकर हल करने को बोले- रवीश गुप्ता

बताते चलें कि यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। जहां DM रवीश गुप्ता व CDO (मुख्य विकास अधिकारी) अतुल वत्स जयसिंहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहवा के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे थे।निरीक्षण के दौरान DM शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने कक्षा में बच्चों से अंग्रेजी व गणित के सवाल ब्लैक बोर्ड पर लिखकर हल करने को कहा। बच्चों द्वारा कुछ सवालों के जवाब न दे सकने के कारण DM द्वारा उन सवालों को हल कर समझाया गया।

साफ-सफाई नियमित रूप से की जाय

तो वहीं ज़िला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका,क्लास रूम,पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मिड्डे मील रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल परिसर व क्लास रूम की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाय।

 रिर्पोट -सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर

Related Articles

Back to top button