यूपी : पैतृक जमीन बेचने पर बहू किया विरोध, हत्यारोपी ससुर ने बहू-बेटे को पीटा
जिसमे ससुर गंगाराम व प्रार्थनी के बीच झगड़ा शुरु हो गया। ससुर गंगाराम ने प्रार्थनी के विपक्षी महेंद्र कुमार पुत्र हरीप्रसाद, शिवप्रसाद व अमर बहादुर पुत्र राम दुलार
सुल्तानपुर : बहू ने अपने ही ससुर पर विपक्षियों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप तो यह भी है कि ससुर पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है। इसी के चलते उसने जेल से बाहर आने के बाद खेत की जमीन बेच डाला अब रिहायशी जमीन भी बेचने लगा तो बहू ने आपत्ति की।
इसे भी पढ़े-यूपी : कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई कड़ी फटकार,जाकर करें रिसर्च फिर आए हमारे पास
बताते चले की पुरा मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बस्तीपुर का है। जहाँ गांव निवासिनी प्रियंका पत्नी दिनेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि मेरे ससुर गंगाराम पुत्र झगऊ जो कि अपनी पत्नी की हत्या में अभियुक्त है। इन्होने अपनी सम्पूर्ण जमीन (खेत) रामदुलार पुत्र रामजतन के पक्ष में बैनामा कर दिया है इसके पश्चात रिहायशी आबादी भी बेचना शुरु कर दिया है। प्रार्थनी बेघर व बेदर न हो जाए इसलिए आबादी की जमीन व घर बेचने का विरोध किया। जिसमे ससुर गंगाराम व प्रार्थनी के बीच झगड़ा शुरु हो गया। ससुर गंगाराम ने प्रार्थनी के विपक्षी महेंद्र कुमार पुत्र हरीप्रसाद, शिवप्रसाद व अमर बहादुर पुत्र राम दुलार, विवेक पुत्र भग्गू को एकजुट करके बुलाया।
तो वही महेंद्र आदि ने प्राथनी को मारना शुरु कर दिया। संयोग से उसका पति भी आ गया। जब तक पति कुछ समझ पाता विपक्षीगण ने उसके पति को साइकिल से खींच कर मारना शुरु कर दिया। प्रार्थनी के हल्ला-गोहार मचाने पर स्थानीय लोगो ने बीच बचाव करके बचाई उन लोगो की जान। पीड़िता ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सीएचसी में दोनों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट -संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :