यूपी : नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासद हुए लामबंद -जाने क्या है पूरा मामला ?

सभासदों ने कलेक्ट्रेट गेट के अंदर चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाया।उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग उठाई।

 सुल्तानपुर:  करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में घिरी नगरपालिका भी भीतरघात से कराह उठी आलम अब यह है की नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल के खिलाफ अब उनके बीजेपी के सभासद भी लामबंद हो गए है।आज उनकी तानाशाही के विरोध में सभासदों ने सड़क पर उतरे जिसमें बीजेपी खेमे के सभासद भी मौजूद थे ।सभासदों ने कलेक्ट्रेट गेट के अंदर चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाया।उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग उठाई।

 बताते चले की बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। दो तिहाई से अधिक सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर सड़क पर प्रर्दशन शुरू कर दिया।उसके बाद सभासदों ने नगरपालिका पहुंच कर चेयरमैन बबिता जायसवाल मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जमकर विरोध किया।उसके बाद सभासदों ने नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी श्याम इंद्रमोहन चौधरी को ज्ञापन दिया जिस पर नगरपालिका इओ ने डीएम के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े-यूपी : धक्का मारने पर ही चलती हैं रोडवेज बसे चल यार धक्का मार

तो वहीं सभासदों का कहना है की भ्रष्टाचार और लूट को कायम रखने वाला एजेंडा है हम लोग निष्पक्ष रुप से न्याय मांगने के लिए डीएम के पास आए हैं बजट पास कराने के लिए चेयरमैन के तरफ से लगातार एजेंडा हम लोगों के पास भेजा जा रहा है।बोर्ड की बैठक आयोजित की जा रही है यह एजेंडा भ्रष्टाचार और लूट को कायम रखने वाला है।हम जिलाधिकारी से यह मांग करने आयें है कि जनहित शासन हित व पालिका हित में बैठक बुलाई जाय जिससे हम जनता के हित का ध्यान में रखते हुए काम कर सकें। बीते चार वर्ष में बिजली पानी निर्माण समेत अन्य नागरिक सुविधाओं पर कोई चर्चा नही कि गई जिससे हम लोग बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हैं।

रिपोर्ट- संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button