यूपी: खेतों में पानी लगाने को लेकर विवाद, दलित महिला के कपड़े उतारने का आरोप

भाभी ने उनको हाथ जोड़कर कहा कि हमारे बच्चों को मत मारो तो कोमल ने पकड़ कर खींच कर एक तरफ कर दिया धान के खेत में और भाभी को निर्वस्त्र किया था।

अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव माछुआ में खेतों में पानी लगाने के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि दबंग पक्ष के लोगों ने अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट,फायरिंग की व उनके पक्ष की एक महिला को निर्वस्त्र कर दिया। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना हरदुआगंज में आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में धारा 323,504, 506, 354 (ख),307 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले पर जांच कर रही है। उधर मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है कुछ राजनीतिक दलों के लोगों का आना भी पीड़ित परिवार के पास शुरू हो गया है।

जाति सूचक शब्दों से किया अपमानित

दरअसल माछुआ गांव के रहने वाले अनुसूचित जाति के देव प्रकाश ने थाना हरदुआगंज पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कल जब उसका भतीजा लव कुश व लोकेश अपने खेतों पर नहर के सरकारी कोलावे से पानी लगा रहे थे तभी गांव का ठाकुर जाति का दबंग विनय, उसका बेटा, विनय का पिता सभी लोग अपने हाथों में फावड़ा,डंडा, रायफल लेकर आए और नहर का पानी काटने लगे। इसका विरोध किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। फायरिंग भी की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। चीख पुकार सुनकर लव कुश के पिता राम प्रसाद व उनकी पत्नी आशा देवी मौके पर पहुंचे तो विनय ने उसकी भाभी आशा को निर्वस्त्र कर दिया। उसके बाद धमकी देता हुआ वहां से चला गया। पुलिस ने देव प्रकाश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

आशा देवी को दबंगो ने किया निर्वस्त्र

मामले में पीड़ित आशा देवी ने बताया कि हमारे साथ घटना हुई है मुझे निर्वस्त्र किया है। पानी काटने ने नहीं दिया उन्होंने, पूरी रात पानी लिया। हमने कहा कि 2 घंटे का पानी हम लेंगे तो उन्होंने लेने नहीं दिया और कहा कि धोबी पानी लेगा भरेंगे और हमको पानी नहीं भरने दिया। हमारे बच्चों के ऊपर टूट पड़े। हम ने बचाया तो कहा कि इनको जान से मार कर हम जाएंगे। यह ठाकुर लोग हैं। इनमें एक विनय, कोमल,मनवीर है।पीड़िता के देवर देव प्रकाश ने बताया कि हमारा बार रात को 12:30 बजे आता है नहर का। उसमें हमने इनको पानी कटवा दिया बीलू को कि हम 2 घंटे पानी लेंगे तुम चला लो। हम सुबह 2 घंटे ले लेंगे।

हमारे बच्चों को मत मारो

हमारा 7:00 बजे तक का बार है। हमारा 2 घंटे में काम हो जाएगा। हम सुबह पानी काटने गए तो इन्होंने जबरदस्ती पानी काटने नहीं दिया और सीधा हम पर फावड़े से वार किया और फिर अपने घर से और लोगों को लेकर आया। अपने भाई कोमल को और बेटा टैनु, अपने पिता मनवीर सिंह उन्होंने वहां से मारपीट करने के बाद हमारे भतीजे को मारकर वही डाल दिया और वहां से हम उनको लेकर आए तो फिर विनय रायफल निकाल कर लाया और सीधा फायर किया। फायर मिस हो गया था। उन लोगों ने कहा तुझे जान से मार देंगे और हमें धमकी दी। भाभी के साथ मेरे बच्चों को जान से मारने की कह रहे थे।

भाभी ने उनको हाथ जोड़कर कहा कि हमारे बच्चों को मत मारो तो कोमल ने पकड़ कर खींच कर एक तरफ कर दिया धान के खेत में और भाभी को निर्वस्त्र किया था।

पीड़ित परिवार के घर राजनीतिक लोगों का आना -जाना शुरू

घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने राजनीतिक लोगों का आना भी शुरू हो गया है। बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान में आजाद समाज पार्टी से जुड़े नेता चौधरी महेंद्र सिंह भी पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि में आज इस गांव माछुआ में खड़ा हुआ हूं। जो पीड़ित परिवार है अनुसूचित जाति का उनके साथ ज्यादती हुई है। जैसा इन्होंने बताया 2 बच्चे इनके मेडिकल में एडमिट है उनके काफी चोट लगी है और इस परिवार की जो मां बहन बेटियां हैं उन्होंने भी अपनी आपबीती बताई है। इससे लगता है कि यह अमानवीय कृत्य है असंवैधानिक है असामाजिक है।

पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी

यदि आप अपने अधिकार की बात कहते हैं उन्होंने अपने बार पर पानी की बात कही थी उन्होंने कहा कि हमारा खेत सूख जाएगा हमें पानी नहीं मिलेगा तो उसके बाद 8 दिन बाद नंबर आएगा। इतना कसूर है वह जो इनके साथ हुआ है वह ठीक नहीं है वह निंदनीय है। हम निंदा करते हैं यह असामाजिक है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी उनके साथ खड़ी है।पूरे मामले पर अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 26 जुलाई को थाना हरदुआगंज के ग्राम माछुआ से सूचना प्राप्त हुई थी दो पक्षों में सिंचाई के पानी को लेकर विवाद हुआ।

विवाद को लेकर एक पक्ष के 2 लोगों को सर में चोट आई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोटिल पक्ष से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और थाने में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है समुचित धाराओं में। दो टीमें लगी हुई है अभियुक्तों की गिरफ्तारी में और विवेचना प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button