यूपी : ED के सम्मन के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा ताला
जिलाधिकारी के सामने उठाया गया। DM रविश गुप्ता ने ज्ञापन लेकर महामहिम राष्ट्रपति को भेजने और जिला स्तरीय समस्या के जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
सुल्तानपुर : नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को ED द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सम्मन दिए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी से जुलूस निकलकर नारेबाजी करते हुए दर्जनों कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां DM से मिलने की जिद पर प्रशासन के सामने जमीन पर धरने पर बैठ गए।
कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा गया ताला
बताते चलें कि घंटे भर धरने के बाद DM मिलने को तैयार हुए तब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने DM कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र उन्हें सौंपा। कांग्रेसियों के आने की खबर पर आनन-फानन में जिलाधिकारी कार्यालय का गेट बंद करा दिया गया। गेट बंद होने पर कांग्रेसी गेट के सामने खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। SDM ने ज्ञापन की मांग की तो जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने DM को ज्ञापन सौंपने की बात कही। इस दौरान तेज बारिश होने लगी लेकिन प्रदर्शन पर आमादा कांग्रेसी बारिश में भीगते हुए घंटे भर प्रदर्शन करते रहे। यहां कांग्रेसियों ने मोदी-योगी के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
रितेश रजवाड़ा का भी उठाया मुद्दा
तो वहीं अभिषेक सिंह राणा ने कहा वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। यह विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए ED और CBI का सहारा ले रहे हैं। विपक्ष के नेताओं को धनबल व बाहुबल के अलावा ED का सहारा लेकर उन्हें तोड़ कर या तो भाजपा में मिलाया जा रहा है या उन्हें मुकदमा दर्ज कर जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से सरकार और ईडी की इस साजिश की जांच किए जाने की मांग उठाई है। वहीं जिले के निवासी बॉलीवुड के गीतकार रितेश रजवाड़ को जिला प्रशासन द्वारा गुंडा एक्ट की नोटिस भेजने का मामला भी जिलाधिकारी के सामने उठाया गया। DM रविश गुप्ता ने ज्ञापन लेकर महामहिम राष्ट्रपति को भेजने और जिला स्तरीय समस्या के जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
रिर्पोट- सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :