लखनऊ : उपचुनाव के अंतिम दौर में पूरी ताकत से जुटी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में हो रहे उपचुनावों के अंतिम दौर में में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में हो रहे उपचुनावों के अंतिम दौर में में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभावार तूफानी दौरे करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं और नुक्कड़ मीटिंग कर रहे हैं।
कांग्रेेस के स्टार प्रचारकों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोहिल अख्तर अंसारी-विधायक ने घाटमपुर में कांग्रेस पार्टी के लिए व्यापक जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने अपील की।
ये भी पढ़े – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो
आबादी का बड़ा हिस्सा खेती किसानी के पेशे से जुड़ा हुआ
अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का अन्नदाता परेशान और निराश है। प्रदेश की आबादी का बड़ा हिस्सा खेती किसानी के पेशे से जुड़ा हुआ है।
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गए किसान कानूनों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। पहले से घाटे में जा रही खेती किसानी को न्यूनतम समर्थन मूल्य की समाप्ति के बाद जमाखोरी और पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा और किसान बदहाली और आत्महत्या को मजबूर होगा। मौजूदा सरकार में महंगाई अपने चरम पर है और आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर निर्णायक भूमिका
विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए महिलाओं से अपील की वो प्रदेश में कानून के राज की समाप्ति और महिलाओं बच्चियों के प्रति बढ़ती दरिंदगी और रेप की घटनाओं के खिलाफ आज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर निर्णायक भूमिका अदा करें।
उन्होंने कहा कि आज कानून के राज की बात बेमानी हो गयी है जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा प्रदेश की महिलाएं झेल रही है। योगी सरकार में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं बहन-बेटियां। उत्तर प्रदेश महिला अपराधों में टाप पर बना हुआ है, पर मुख्यमंत्री और उनकी टीम 11 झूठे तथ्यों के साथ प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। वक्त आ गया है कि ऐसी सरकार के खिलाफ वोट करके जनता अपना निर्णायक पक्ष रखे।
मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की
प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर उन्नाव के बांगरमऊ सीट पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, मीडिया विभाग के संयोजक लल्लन कुमार, देवरिया विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, ललितेशपति त्रिपाठी-पूर्व विधायक, अमरोहा जनपद की नौगवां सादात विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक एवं जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देववृत्त मिश्रा ने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की एवं व्यापक जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :