यूपी : बंदरो के आतंक से परेशान कॉलेज प्रशासन, कैंपस में रखा गया लंगूर जाने कितनी है सैलरी
आगरा के एक कॉलेज में लंगूर के फोटो लगा दिए थे, अब वहां लंगूर नहीं आते हैं, इसी को देखते हुए हम लोगों ने भी लंगूर के फोटो लगा दिए है।
अलीगढ़ : बंदरो के आतंक से परेशान होकर कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में लगवाए लंगूर के फोटो, बंदरों को डराने के लिए एक लंगूर भी कैंपस में रखा है, लंगूर को ₹9000 महीने दी जाती है सैलरी, अब तक दर्जनों छात्र छात्राओं पर कर चुके हैं बंदर हमला, छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में भी होती है दिक्कत, बंदरों के आतंक को देखते हुए प्रिंसिपल है नगर निगम को लिखा पत्र, गांधी पार्क थाना इलाके के धर्म समाज महाविद्यालय का मामला।
9000 महीने दी जाती है लंगूर को सैलरी
नगर निगम की नाकामी के चलते अलीगढ़ में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि खूंखार बंदरों ने धर्म समाज महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों को हमला कर घायल कर दिया है, प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले लंबे समय से कॉलेज कैंपस में भारी तादाद में इकट्ठा होकर बंदर आते हैं, इस दौरान खूंखार बंदर बच्चों की पढ़ाई को भी डिस्टर्ब करते हैं और खाने पीने की चीजें भी छीन ले जाते हैं, इन घटनाओं को देखते हुए हम लोगों ने कॉलेज कैंपस में 10 जगह लंगूर के फोटो लगवा दिए हैं, इसके अलावा एक लंगूर को भी कॉलेज में रख दिया है, जिसकी सैलरी हम ₹9000 महीने देते हैं, आगरा के एक कॉलेज में लंगूर के फोटो लगा दिए थे, अब वहां लंगूर नहीं आते हैं, इसी को देखते हुए हम लोगों ने भी लंगूर के फोटो लगा दिए है।
कैंटीन पर कुछ खाने भी नहीं देते बंदर
मेरे द्वारा एक पत्र भी नगर निगम के अधिकारियों को लिखा जा रहा है, जिससे कि नगर निगम के लोग भी लंगूर पकड़वाने में मदद करें, गांधी पार्क थाना इलाके के अचल तालाब स्थित धर्म समाज महाविद्यालय का मामला। कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने आए छात्र छात्राओं का कहना है कि हम लोग कैटीन में कुछ भी खा रहे हो बंदर आते हैं और हाथ से छीन कर ले जाते हैं, कई बार बंदर भारी तादाद में इकट्ठा होकर आ जाते हैं, और छात्र-छात्राओं पर हमलावर भी हो जाते हैं, हमारे कई साथियों पर बंदरों ने हमला भी कर दिया है, हम लोगों की नगर निगम से मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ा जाए, क्योंकि यह बंदर पढ़ाई में भी डिस्टर्ब करते हैं, हद तो जब पार हो जाती है कैंटीन पर कुछ खाने भी नहीं देते बंदर।
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :