यूपी : कार्यशैली से नाराज बीजेपी से शहर विधायक मुक्ता राजा बैठी एकदिवसीय धरने पर

इलाके में विकास, जन समस्याओं का लगा हुआ है अंबार, एक दिवसीय धरने पर बैठी विधायक, गांधी पार्क थाना इलाके के गांधी पार्क में बैठी धरने पर।

अलीगढ़: बीजेपी शहर से महिला विधायक मुक्ता राजा बैठी धरने पर, नगर आयुक्त की कार्यशैली से हैं विधायक नाराज , कहां, नगर आयुक्त ने नहीं कराया इलाके में विकास, जन समस्याओं का लगा हुआ है अंबार, एक दिवसीय धरने पर बैठी विधायक, गांधी पार्क थाना इलाके के गांधी पार्क में बैठी धरने पर।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी से शहर की विधायक मुक्ता राजा नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज होकर एक दिवसीय धरने पर बैठ गई हैं, साथ में मुक्ता राजा के पति पूर्व विधायक संजीव राजा भी धरने पर बैठे हैं, विधायक का कहना है इलाके में लंबे समय से विकास नहीं हुए हैं, जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए भी परेशान हैं, कई जगह सड़कें टूटी हुई हैं, नगर आयुक्त से कहने के बावजूद भी किसी भी तरीके का कोई भी कोई विकास नहीं हुआ है,

इसे भी पढ़े-यूपी : योगी सरकार में नहीं थम रहा महिलाओं पर अत्याचार

आपको बता दें विधायक मुक्ता राजा शहर से पूर्व विधायक रहे संजीव राजा की पत्नी हैं, उनका कहना है जब तक यह मांग पूरी नहीं होंगी प्रदर्शन जारी रहेगा, आपको बता दें कल बीजेपी से तमाम सभासद और बहुजन समाज पार्टी से मेयर फुरकान अहमद ने भी नगर आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, मेयर ने कहा था कि नगर आयुक्त किसी का फोन भी नहीं उठाते है, और पिछले 3 महीने से उन्होंने मेरे से मिलना भी उचित नहीं समझा है, गांधी पार्क थाना इलाके के गांधी पार्क में चल रहा है धरना प्रदर्शन।

Related Articles

Back to top button