UP CHUNAV 2022: कल अखिलेश यादव और ममता बनर्जी एक साथ करेंगे रैली
लिहाज से हैं कि इन दो चरणों में असली परीक्षा मुख्य दलों के साथ साथ उन छोटे दलों की है जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई कहानी लिखनी शुरू की।
UP CHUNAV 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के 12 जिलों में 61 सीटों पर उतरे 692 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. पांचवें फेज में अवध क्षेत्र के अयोध्या से लेकर बुंदेलखंड के चित्रकूट के इलाके की सीटों पर मतदान हुए पांच चरण की वोटिंग के बाद अब छठे चरण में 10 जिलों के 57 सीटों पर चुनाव होने हैं। महाभारत की अंतिम लड़ाई कुरुक्षेत्र में लड़ी गई थी. यूपी में होने वाले विधानसभा के आखिरी दो चरण बहुत महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इस लिहाज से हैं कि इन दो चरणों में असली परीक्षा मुख्य दलों के साथ साथ उन छोटे दलों की है जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई कहानी लिखनी शुरू की।
इसे भी पढ़े-हापुड़: बुजुर्ग ने जिंदा रहते खुद ही कर डाली अपनी तेहरवीं, 8 गांव के लोगों को भोज पर बुलाया
इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ व आधा दर्जन मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उसमें संतकबीर नगर, देवरिया,बस्ती , सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, कुशीनगर और महाराजगंज जिले शामिल हैं।
वाराणसी में मतदान सातवें चरण में
इसी बीच आज से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी दौरे पर हैं। गुरुवार को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रैली को संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम में जयंत चौधरी के भी आने की संभावना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर बाद काशी पहुंचकर सबसे पहले मां गंगा का आशीष पाने के लिए गंगा आरती में शामिल होंगी। कल सुबह 11 बजे से संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो में शामिल भी होंगी। आप को बता दे की वाराणसी में मतदान सातवें चरण में यानी सात मार्च को है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :