यूपी : प्रेम-सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं-इंद्र विक्रम सिंह

साफ किया कि त्योहारों पर किसी नई परंपरा शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। कहा कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट न डालकर माहौल खराब न करें।

अलीगढ़ : जिलाधिकारी  इंद्र विक्रम सिंह ने धर्म गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मीटिंग की और कहा है कि शहर में अमन-चैन का माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही लोगों का आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दैं।अगर कोई ऐसा कर रहा है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम अथवा सीधे अधिकारियों को सूचना दें।डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में ईद, श्रावण मास को लेकर शांति समिति समिति व कानून-व्यवस्था की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर का नाम बदनाम होता है और उद्योग-धंधे प्रभावित होते हैं।

विवादित पोस्ट डालकर माहौल खराब न करें

शहरवासी गंगा- जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए मेल-मिलाप, प्रेम-सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें, जिस पर पुलिस- प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़े। साफ किया कि त्योहारों पर किसी नई परंपरा शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। कहा कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट न डालकर माहौल खराब न करें।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मोबाइल के जरिए हो रही गलतियों से नौजवान अपना भविष्य खराब न करें और सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें। थाना प्रभारियों को शराब के ठेकों को समय से बंद कराने, यातायात व्यवस्था का डायवर्जन करने के लिए समय से सूची देने का निर्देश दिया।

प्रतिबंधित जानवरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें

मेयर मो. फुरकान ने कहा कि आपस में जितना भाई-चारा रहेगा, शहर उतनी ही तरक्की करेगा। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि ईद पर कुर्बानी के दौरान ध्यान रखें कि मलबा इधर-उधर न गिरे। प्रतिबंधित जानवरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें। नाले-नालियों में कचड़ा न बहाएं। पूजा सामग्री पॉलिथीन में लेकर न जाएं।साफ-सफाई, पथ प्रकाश एवं पीने के पानी का उठा मुद्दाबैठक में त्योहारों पर बेहतर साफ-सफाई के साथ ही पथ प्रकाश, बिजली पीने के पानी समेत कई समस्याओं को अफसरों के सामने रखा गया। डीएम ने नगर निगम अफसरों को त्योहारों पर बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button