यूपी : रिटायर्ड फौजी के सूने मकान से लाखों रुपए की नकदी व आभूषण चोरी
घर का ताला टूटा देख हैरान रह गया। अंदर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
फिरोजाबाद : थानां शिकोहाबाद के मोहल्ला आदर्श नगर में भाई के बेटे के जन्मदिन मनाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। चोरों ने सूने मकान को देख उसमें धावा बोल दिया और घर में रखे लगभग 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 8 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गये। घटना की जानकारी रविवार दोपहर को हुई, जब पीड़ित अपने घर पहुंचा। घर का ताला टूटा देख हैरान रह गया। अंदर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ाैया गहना
सिरसागंज के गांव सैरनायन निवासी ब्रजेश शर्मा रिटायर्ड फौजी है। सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने आदर्श नगर गली नंबर 4 में मकान बना लिया था। यहां वह पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे हैं। उनका भाई नरेंद्र कुमार आरपीएफ में तैनात है। उनके बच्चे आरव शर्मा का शनिवार को जन्मदिन था। ब्रजेश परिवार के साथ गांव भतीजे के जन्मदिन मनाने के लिए मकान का ताला लगा कर गये थे। मकान को सूना देख रात में चोरों ने ताला तोड़ कर मकान में रखी अलमारी, बक्शे और ब्रीफकेश आदि को तोड़ कर उसमें रखे लगभग 9 लाख रुपये के आभूषण, और 8 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गये।
रविवार दोपहर जब ब्रजेश परिवार के साथ घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। घर में फैले सामान को देख कर हैरान रह गए। पीड़ित ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि सू सीसीने मकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मुकदमा दर्ज कर शीघ्र खुलासा किया जायेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :