UP Bypolls : आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, जाने कितने प्रतिशत हुआ मतदान
2014 की मोदी लहर में भी मुलायम सिंह यादव ने यहां से सांसद बनाया. वहीं 2019 में खुद अखिलेश यादव यहां से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे.
UP Bypolls: युपी के दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इनमें आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. ये दोनों सीटें प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सांसदों क्रमशः अखिलेश यादव और आजम खान के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं. वहीं रामपुर में 6 और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
गोपालपुर के मतदाता सबसे जागरूक दिखे
वहीं रामपुर में 7.86 फीसदी वोटिंग हो चुका है। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने वोट डाला। अगर आजमगढ़ में वोटिंग विधानसभावार देखा जाए तो गोपालपुर के मतदाता सबसे जागरूक दिखे, यहां 10.1 मतदान प्रतिशत रहा। जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए महिला, बुजुर्ग, युवा सभी लोग घर से निकल गए। आजमगढ़ में वोटिंग की शुरुआत में मतदाताओं में उत्साह कम दिखा। सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत मात्र 9.21 प्रतिशत रहा। वहीं सगड़ी में 9.8, मुबारकपुर में 8.5, और मेहनगर में 8.3 प्रतिशत मतदान हुआ।
सपा का गढ़ रहा आजमगढ़
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड लहर में भी आजमगढ़ में साल 2017 के पिछले चुनाव में सपा ने सबसे ज्यादा पांच सीटें जीती थीं. चार सीट बीएसपी ने जीती थी, जबकि भाजपा सिर्फ फूलपुर पवई की सीट ही जीत सकी थी. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने सभी 10 सीटों पर अपना परचम लहराया था. वहीं लोकसभा चुनाव की बात करे तो वोटर्स ने 2014 की मोदी लहर में भी मुलायम सिंह यादव ने यहां से सांसद बनाया. वहीं 2019 में खुद अखिलेश यादव यहां से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे.
आजम खान का गढ़ है रामपुर
रामपुर लम्बे समय से आजम खान का प्रभाव क्षेत्र रहा है और समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का जिम्मा खान को ही सौंपा है। 2019 का लोकसभा चुनाव आजम खान ने रामपुर से जीतारामपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक मतदाता हैं। यहां 50 प्रतिशत हिंदू मतदाता और करीब 49 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को एक लाख नौ हजार 997 मतों के भारी अंतर से पराजित किया था। इस बार रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सीधा मुकाबला सपा के आसिम राजा और बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी के बीच है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :