UP Board Exam2020 : सरकार की सख्ती के बाद भी परीक्षा में फर्जीवाड़ा
लखनऊ- यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में काफी सख्ती के बाद भी फर्जीवाड़ा करने वाले सक्रिय हैं, तालानगरी अलीगढ़ में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है जबकि देवरिया में नकली प्रवेश पत्र बनाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन के बाद फ़र्ज़ी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने की खबरें तो आम हो गई हैं, लेकिन हाईस्कूल या इंटर की परीक्षा में भी अब फर्जी परीक्षार्थी सक्रिय हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के क्षेत्र अलीगढ़ के अतरौली से पहले दिन हाई स्कूल की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है।
अतरौली में परीक्षा आज कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई, सीसी टीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर व कंट्रोल रूम की पैनी नजर के बीच हाईस्कूल की प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा शुरू हुई तो पहले ही दिन अतरौली क्षेत्र के एसजीएसस इंटर कॉलेज चकथाल में मुन्नाभाई पकड़ा गया।
पहले दिन हाईस्कूल में 7783 परीक्षा केंद्र पर तीस लाख चार हजार 634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि शाम की पारी में इंटरमीडिए की परीक्षा में 7725 परीक्षा केंद्र छात्रों की संख्या 25 लाख 18 हजार 770 है, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :