यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू !

शिब्ली इंटर कॉलेज के अलावा शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के साथ ही शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी व सठियांव इंटर कॉलेज में हो रहा है।

आजमगढ़:   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य आज से आजमगढ़ के चार केंद्रों पर शुरू हुआ। इसमें प्रमुख रूप से शिब्ली इंटर कॉलेज है। शिब्ली इंटर कॉलेज के अलावा शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के साथ ही शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी व सठियांव इंटर कॉलेज में हो रहा है। मूल्यांकन का कार्य 23 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक चलेगा। पहले दिन धीमी गति से यह कार्य शुरू हुआ है। शिब्ली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके यहां 24 सेंटर की इंटर की 90 हजार कॉपियां में आ गई हैं। 321 शिक्षकों की तैनाती की गई है। जिसमें अभी टोलियां बनाने का कार्य हो रहा है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मूल्यांकन का कार्य होगा। लेकिन जरूरत के मुताबिक इसमें फेरबदल भी हो सकता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि 3 मई को ईद है जिसके चलते कार्य आगे भी बढ़ सकता है वही कई बार परीक्षक भी नहीं आते हैं।

Related Articles

Back to top button