UP Board Exam 2022: चुनाव के बाद जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट

यूपी बोर्ड चुनाव बाद ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. हालांकि बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है.

UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन विधानसभा चुनाव के बाद किया जाएगा. यूपी बोर्ड चुनाव बाद ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा. हालांकि बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है.

बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जिसमें 10वीं के 28 लाख विद्यार्थी और 12वीं के 24 लाख विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं  का आयोजन 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइम टेबल जारी करने के बाद बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा का आयोजन कोरोना के कारण कड़ी सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा..

परीक्षा केंद्र की फाइनल लिस्ट फरवरी में जारी होगी-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  ने जिलों को 13 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियों का निस्तारण करते हुए लिस्ट अपलोड जारी करने के निर्देश दिए थे. वहीं टाइमलाइन गुजर जाने के बाद भी अब तक 40 जिलों ने ही अपने यहां के यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर  की लिस्ट जारी की है. देखा जाए तो 35 जिले अभी भी बाकी हैं. फरवरी में परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button