UP Block Pramukh Election: यूपी में ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत पदों के निर्वाचन की तारीख का ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिए गए हैं अब बारी है सभी जिलों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पदों के निर्वाचन का उत्तर प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने राज्य में सभी जिलों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिए गए हैं अब बारी है सभी जिलों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पदों के निर्वाचन का उत्तर प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने राज्य में सभी जिलों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 8 जुलाई को नामांकन होगा, तो 9 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, 10 जुलाई को मतदान के साथ रिजल्‍ट घोषित कर दिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर बताया कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी 5 जुलाई को ही चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर देंगे. प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच 8 जुलाई को होगी। नामांकन वापसी की कार्यवाही 9 जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना दोनों तय किया गया है।

बता दें उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनावों में बीजेपी ने अकेले दम पर 75 में से 65 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं समाजवादी पार्टी को पांच सीटें मिली हैं। जबकि एक पर उसकी सहयोगी राष्‍ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा प्रतापगढ़ सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का दबदबा बरकरार रहा है।

Related Articles

Back to top button