यूपी :अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र छात्राओं का बीजेपी की लीडर नूपुर शर्मा के खिलाफ फूटा गुस्सा
नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है छात्रों का साफ तौर पर कहना है नूपुर शर्मा के खिलाफ मौजूदा सरकार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा भाजपा नेता नूपुर शर्मा के द्वारा मुस्लिम समुदाय के पैगंबर साहब के बारे में अवध टिप्पणी को लेकर एवं के छात्र-छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा है एएमयू के छात्रों के द्वारा नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है छात्रों का साफ तौर पर कहना है नूपुर शर्मा के खिलाफ मौजूदा सरकार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई
तो उसके खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे आपको बतादे नूपुर शर्मा के द्वारा लगातार गलत बयानबाजी करके विशेष समुदाय को आहत करने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर विशेष समुदाय में आक्रोश व्याप्त है यही कारण है कि छात्र छात्राओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है
इसे भी पढ़े-इस पार्टी के साथ कभी नहीं करना काम , हाथ जोड़कर बोले प्रशांत किशोर
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन
दरअसल पूरा मामला अलीगढ के एएमयू छात्र छात्राओं का कहना है कि जल्द से जल्द नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि हम हुजूर सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की शान में किसी तरह के नज़ेबा अल्फाज़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ भी नारे लगाए। छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए। जब से 2014 से बीजेपी सरकार में आई है।
मुसलमानों को निशाना बना रही
किसी ना किसी तरह मुसलमानों को निशाना बना रही है। कभी मस्जिद के नाम पर कभी मुसलमानों के लिबास के नाम पर और अब हुजूर सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की शान में गुस्ताखी करके।विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बाबे सैय्यद गेट को बंद कर दिया था। वहीं छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के बाद एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को मेमोरेंडम राष्ट्रपति के नाम दिया।
रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :