यूपी: बेसिक शिक्षा की बड़ी पहल, बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाएगी ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’

यह पाठ्यक्रम सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 जिलों में लागू किया जाएगा। जिसके तहत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खुशहाल रहने के गुर सिखाए जाएंगे।

यूपी(UP) की योगी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ लागू करने जा रही है। यह पाठ्यक्रम सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 जिलों में लागू किया जाएगा। जिसके तहत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खुशहाल रहने के गुर सिखाए जाएंगे। इस पाठ्यक्रम में बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे वह खुश रह सकते हैं, पढ़ाई के साथ-साथ उनके लिए खेल-म्यूजिक-अध्यात्म कितना जरूरी है।

इस पाठ्यक्रम को सबसे पहले वाराणसी, अमेठी, लखनऊ, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, मथुरा और आगरा में लागू किया जाएगा। उसके बाद आगे की योजना बनाई जाएगी। आपको बता दें कि एक बार पहले भी हैप्पीनेस पाठ‌्यक्रम लागू करने की कवायद हो चुकी है लेकिन तब इसके लिए राज्य ने अपना पाठ्यक्रम नहीं तैयार किया था।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर बोला हमला कहा सत्ता में आने के बाद से बिगड़ी किसानों की दशा

हापुड़ व बुलंदशहर में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में इसका पायलट प्रोजेक्ट भी चला था और पूरे उत्तर प्रदेश(UP) में लागू करने के आदेश भी हुए थे लेकिन इस बीच शिक्षकों ने सुझाव दिए कि पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश(UP) की पारस्थिति के मुताबिक करना चाहिए। हैप्पीनेस पाठ्यक्रम की चर्चा तब हुई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा कर हैप्पीनेस क्लास की जानकारी ली थी।

Related Articles

Back to top button