लखनऊ: यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार के इनामी मोंटी गुर्जर को किया गया गिरफ्तार

पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई और खाद्य आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड और 50,000 का इनामी मोंटी गुर्जर आखिर गिरफ्तार कर लिया गया।

पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई और खाद्य आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड और 50,000 का इनामी मोंटी गुर्जर आखिर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित जयपुर से दुबई भागने की फिराक में था। मोंटी गुर्जर को यूपी एसटीएफ, जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लखनऊ ले आई है।

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

प्रभारी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपित के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। आरोपित के जयपुर पहुंचते ही एसटीएफ को इसकी जानकारी हो गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। मोंटी पशुपालन विभाग में टेंडर के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मुख्य आरोपित आशीष राय का बेहद करीबी है।

नमक घोटाले का सबसे मास्टरमाइंड
दरअसल 50000 का इनामी मोंटी गुर्जर नमक घोटाले का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड और अहम किरदार है। मोंटी गुर्जर ने गुजरात के व्यापारी से खुद को राजस्थान का एमएलए बताया था। पहली मुलाकात दिल्ली के कनॉट प्लेस पर हुई। दूसरी मुलाकात लखनऊ के होटल नोवाटल में व्यापारी से हुई और ठेका दिलाने के नाम पर एक करोड़ का एडवांस ले लिया गया। मोंटी गुर्जर ने व्यापारी को ठगने के लिए पशुधन घोटाले के मास्टरमाइंड आशीष राय से लखनऊ विधान भवन में ले जाकर व्यापारी की मुलाकात करवाई। आशीष राय ने खुद को खाद्य विभाग का संयुक्त सचिव एनके कनौजिया बताकर व्यापारी से मुलाकात की और ठेका दिलाने का आश्वासन दिया। यह पूरा खेल भी पशुधन मंत्री जयप्रकाश निषाद के विधान भवन स्थित दफ्तर से ही हुआ।

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

लखनऊ में एसीपी विभूति खंड और एसीपी गोमती नगर की टीम मोंटी गुर्जर से पूछताछ कर रही है। मोंटी गुर्जर की गिरफ्तारी करोड़ों के इन दोनों घोटालों में अहम मानी जा रही है। मोंटी गुर्जर मध्य प्रदेश के व्यापारी से हुई पशुपालन घोटाले में 9 करोड़ 27 लाख की ठगी में भी शामिल था। पशुपालन विभाग में हुई इस ठगी में मास्टरमाइंड आशीष राय के साथ मोंटी गुर्जर भी अहम भूमिका निभा रहा था। पशुपालन घोटाले में दर्ज कराई गई सात लोगों पर एफआईआर में 13 आरोपी जेल में है। 11 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, और अब दो आरोपियों पर इनाम घोषित होकर गैर जमानती वारंट जारी है। वहीं, नमक घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मोंटी गुर्जर की पहली गिरफ्तारी है। जिससे पूछताछ के बाद नमक घोटाले के अन्य आरोपियों से पर भी शिकंजा कसेगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button