भगवान राम की नगरी अयोध्या के बाद अब भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में बसपा करेगी ब्राह्मण सम्मेलन

वहीं बसपा ने अपने ब्राह्मण सम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए राम नगरी अयोध्या से भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन ले जाने की बात कही है। कान्हा की नगरी वृन्दावन से दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा।

यूपी विधानसभा 2022 का समय जैसे जैसे क़रीब आ रहा है वैसे वैसे ही राजनितिक पार्टियां अपने अपने वोट बैंक को रिझाने में लगी हुई है। इस मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे चल रही है। 2007 की रणनीति को 2022 में अपनाते हुए मायावती ब्राह्मण समाज को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। वैसे तो ब्राह्मण समाज बीजेपी का मुख्य वोट बैंक रहा है, काफी समय से पर योगी सरकार के कुछ निर्णयों से ब्राह्मण समाज खुश नहीं चल रहा है।

इसी बात का फायदा उठाते हुए विपक्षीय पार्टियां ब्राह्मण समाज को अपनी तरफ खींचने की जुगत में लगी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अब अपनी निगाहें ब्राह्मण वोट पे टिका ली है। इसी के चलते अखिलेश यादव ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मंथन भी किया है।

वहीं बसपा ने अपने ब्राह्मण सम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए राम नगरी अयोध्या से भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन ले जाने की बात कही है। कान्हा की नगरी वृन्दावन से दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा।

संगम नगरी प्रयागराज में आज बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन कर बुद्धिजीवी कहे जाने वाले इस तबके को अपनी पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। प्रयागराज पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सम्मेलन में शिरकत करते हुए कहा कि दूसरे चरण के सम्मेलन की शुरुआत एक अगस्त को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन से की जाएगी। सम्मेलन में शामिल होने से पहले सतीश मिश्र समेत दूसरे नेता बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना भी करेंगे।

सपा और बीजेपी पर साधा निशाना

प्रयागराज पहुंच के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और सपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा की सरकारों ने भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन और मथुरा के विकास के लिए कुछ नहीं किया और हमेशा उपेक्षा की, जबकि बीएसपी की सरकारों में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों का जमकर विकास किया गया।

 

Related Articles

Back to top button