2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को दी बड़ी सौगात
योगी सरकार ने पंचायत सहायकों की नियुक्तियों में कुछ नियमों को भी रखा है। जिसमे भर्ती के लिए आवेदक का उसी ग्राम पंचायत से निवासी होना जरूरी है जहां से वह अप्लाई कर रहा है।
प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार ने युवाओं को अपनी तरफ करने के लिए बड़ी तरक़ीब खेली है। सूबे में बीजेपी की योगी सरकार ने ग्राम पंचायतों में बंपर नौकरी निकाली है। प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में नौकरी करने का मौका देने जा रही है। योगी सरकार की योजना के मुताबिक प्रदेश की सारी पंचायतों में पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करी जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को इन भर्तियों को 40 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया है।
पंचायत सहायकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 2 अगस्त से प्रदेश में शुरू कर दी जाएगी। सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा और इनके कार्यकाल की अवधि 1 वर्ष होगी। इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है।
इन नियमों का करना होगा पालन
योगी सरकार ने पंचायत सहायकों की नियुक्तियों में कुछ नियमों को भी रखा है। जिसमे भर्ती के लिए आवेदक का उसी ग्राम पंचायत से निवासी होना जरूरी है जहां से वह अप्लाई कर रहा है। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का वही नियम लागू होगा जो पंचायत चुनाव में उस ग्राम पंचायत के लिए लागू था। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में किसी महिला एससी या एसटी के लिए रिजर्व है तो वहां भर्ती के लिए भी यही आरक्षण लागू होगा।
पंचायत सहायकों की नियुक्तियों में आवेदकों के 10वीं और 12वीं के अंकों को देखा जायेगा और फिर उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। उसके बाद पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा।
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दी जानकारी
पंचायत सहायकों की नियुक्ति पे जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में बहुत पारदर्शिता बरती जा रही है। इसमें प्रधान अपने परिवार और रिश्तेदारों को नहीं रख पाएंगे। भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि इस भर्ती में जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति अंतिम मुहर लगाएगी। इसके अलावा योगी सरकार द्वारा प्रदेश में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना के लिए 1 लाख 75 हज़ार का बजट भी सभी ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :