दिल्ली में यूपी के विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू, बैठक में सीएम योगी रहेंगे मौजूद
दिल्ली में हो रही इस बड़ी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी ने दिल्ली में बुधवार को दो दिवसीय बैठक शुरू करने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी सांसदों को यूपी मिशन में लगाने की ज़िम्मेदारी सौपेगी। इस बैठक में यूपी के सभी पार्टी के सांसद शामिल होंगे।
ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही है कि सांसद से उनके फीडबैक लेने के बाद ही पार्टी आलाकमान 2022 के चुनावों की रूपरेखा तैयार करेगी। दिल्ली में दो दिवसीय बैठक में बीजेपी उत्तर प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों ब्रज, पश्चिम, कानपुर, अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक करेगी।
दिल्ली में हो रही इस बड़ी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी इस बैठक में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बीजेपी इस बार के चुनावों में 2007 से ज्यादा अच्छा करने की उम्मीद कर रही है।
इसी के चलते इस बैठक में सभी सांसदों को पार्टी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी सौपेगी और उनके लिए प्रवास व अन्य कार्यक्रम तय किए जायेंगे।
टिकट कटने पे बग़ावती तेवर दिखा सकते है विधायक
चुनावी मैदान में साफ़ छवि से उतरने के लिए बीजेपी इस बार अपने कुछ विधायकों के टिकट काट सकती है। जिसकी वजह से विधायकों के बगावती तेवर देखने को मिल सकते है। जिसके लिए बीजेपी ने पहले से ही इसका इंतज़ाम कर लिया है। बगावती तेवर वाले विधायकों से निपटने की जिम्मेदारी भी सासंदों को सौपी जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :